Bhartiya Parmapara

भूले बिसरे शीतल पेय

धनिया पेय:
ठंडे पानी में धनिया पाउडर, खाने वाला कपूर, लौंग, इलायची, काली मिर्च और शक्कर मिलाकर 2 घंटे के लिए भिगो दें। फिर इस मिश्रण को छानकर पिएं। यह पेय एसिडिटी कम करने में मदद करता है और जीभ के स्वाद को बेहतर बनाता है।

पूरन पोली कैसे बनाते है ?

सामग्री -
1 कप चना दाल (तुअर दाल भी ले सकते है), 1 कप गुड़ (शक़्कर भी ले सकते है), 1चुटकी इलायची पाउडर, 1 चुटकी जायफल पाउडर, 1/2 कप मैदा, 1/2 कप गेहूं का आटा, 2 बड़े चम्मच तेल, 1/4 कप घी, स्वादानुसार नमक, आवश्यकतानुसार पानी

गुझिया

सामग्री - मावा/खोया-500 ग्राम, शक्कर (पिसी हुई)-500 ग्राम, सूजी-100 ग्राम, किशमिश-50 ग्राम, सूखा नारियल- 100 ग्राम, छोटी इलायची- 8 से 10 (छील कर कूटी हुई), काजू-100 ग्राम (महीन कतरे हुए), घी-3 बड़े चम्मच।

गुझिया का आटा तैयार करने क...

चीज पास्ता

सामग्री:

1 कप पास्ता, 2 कप पानी, 1 कप दूध, 1/4 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़, 1 टीस्पून मैदा, 1 टीस्पून काली मिर्च, 2 टीस्पून तेल, 2 टीस्पून मक्खन, 1 शिमला मिर्च, नमक स्वादानुसार

तिदिल

सामग्री -
तिल (तिल्ली) एक कप, चावल एक कप, चीनी आधा कप, ब्रेड दिल के आकार में (शेप में) कटे हुए, तलने के लिए तेल।

विधि – 
चावल को धोकर चार-पांच घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिए। बाद में उसका पूरा पानी निकाल कर मिक्सर मे...

अपराजिता (गोकर्ण) फुल का मुंग दाल हलवा

सामग्री :
1 कप - मूंग दाल, पौन कप – देसी घी, आधा कप - ताजी मलाई, 1 कप दूध, 1 कप - पानी, 1 कप - चीनी, एक टीस्पून - इलायची पाउडर, बादाम काजू सजाने के लिए, 
10 - 15 गोकर्ण के फूल की पत्तियां

मैसूर पाक

सामग्री:

  • बेसन - 1.5 कप (150 ग्राम)
  • चीनी - 1.5 कप (300 ग्राम)
  • देशी घी - 1 कप (200 ग्राम)
  • रिफाइंड तेल - 1 कप (200 ग्राम)
  • इलायची पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • पानी - आधा कप

पनीर पुडिंग | पनीर और मलाई का मीठा पुडिंग (भो...

सामग्री -

2 कप पनीर, 1-1/2 कप दूध पाउडर, 1 कप मलाई, 2 कप दूध, 1/2 कप सुखा मेवा कतरन, एक चम्मच इलायची पाउडर, 1/2 चम्मच केवडा एसेंस या गुलाब जल, पुडिंग बनाने का पात्र और 2 कप शक्कर

राघवदास लड्डू

सामग्री - दो कटोरी रवा (सूजी), दो कटोरी दलिया रवा, दो कटोरी घी, एक चम्मच इलायची पाउडर, बादाम, काजू, किशमिश, चार कटोरी शक्कर, पाव किलो खोया, आधा कप दूध, 8-10 केसर के लच्छे या फिर केसरिया...

पाटी साप्टा - बंगाली व्यंजन

सामग्री – 250 gm - चावल पाउडर, 1 - नारियल, 1 कप - चीनी, आधा कप - आरारोट, 4 चम्मच - काजू व किशमिश, 1 कप - तेल तलने के लिए

विधि – नारियल को कद्दूकस कर लें। 
आरारोट व चावल के पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बनाये।

;
MX Creativity
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |