राम श्वांस है आश है, राम सत्य का मर्म ।
धुरी राम के नाम की, टिका हुआ है धर्म ।।
समाया राम नाम में , मर्यादा का रूप ।
संस्कृति संवाहक सदा, अद्भुत और अनूप ।।
राम श्वांस है आश है, राम सत्य का मर्म ।
धुरी राम के नाम की, टिका हुआ है धर्म ।।
समाया राम नाम में , मर्यादा का रूप ।
संस्कृति संवाहक सदा, अद्भुत और अनूप ।।
ये पुरुष, जैसे विशाल समंदर का आगाज़
अनंत गहराई उसमें छिपे है कई राज़
छत मेरी, सर पे उसके जिम्मेदारियों का ताज
भावनाओं के किनारों में, ये कभी बंधता नहीं
कभी शांत, कभी उफ़ना के, शांत रहता नहीं
वो अपनी बात, कभी किसी से कहता भी नही
दर्द का भी अपना हिसाब है
मर्द को होता नहीं और औरत को छोड़ता नहीं
दर्द
इंसान को कभी खाली नहीं रहने देता
वरना खाली रहना बहुत बड़ा दर्द है
१.
गुरु विहीन
मानव जीवन
ऊर्जा विहीन।
२.
यदि तू नहीं
तो कुछ भी नहीं है
हे गुरुवर!
बचपन में जितनी परवाह थी,
आज भी वो बरकरार क्यों हैं।
निकल गए हम उम्र की आपाधापी में
कितना आगे,तू आज भी वहीं रुकी क्यों हैं...
माँ तू ऐसी क्यों हैं ?
फूल कहाँ माँगे थे मैंने, कब माँगी मँहगीं सौग़ातें,
ये भी कभी नहीं चाहा.. तुम चाँद सितारे ले आते!
कहाँ कभी चाहा मैंने] सोने चाँदी से लद जाना,
या ऊँची ब्रैंडिड गाड़ी में] घूम घूम कर इतराना!
आज जब परंपराओं की बात आती हैं तो हम एक कदम पीछे हटने लगते हैं।
हमसे जब कोई हमारी परंपराओं का जिक्र करने
लगता हैं तो हम निशब्द हो जाते हैं।
क्या यही हमारी भारतीय परंपराओं की पहचान हैं?
नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है।
बहुत कठिन था साल पुराना, छायी थी अंधियारी । दुर्भाग्य ने सबको घेर लिया आई थी लाचारी ।। डर, चिंता आतंक ने सबको बहुत सताया है। नई उमंगें साथ लिए, नव वर्ष अब आया है।।1।।
आतंक रूपी कोरोना से, सबको आफत आयी। जाने कितने चले गए, सब देने लगे दुहाई ।। क...
नहीं कर अभिमान रे बंदे, पल का नहीं ठिकाना बंदे ! दुनिया में लालच का मौका, चलती हवा का तेज झोंका, कब कहाँ उड़ा जाये बंदे ! नहीं कर अभिमान रे बंदे, पल का नहीं ठिकाना बंदे !
बचपन माँ की गोदी सोवत, माँ बाप का कर्जदार जगत, उनका कर्ज चुकाना बंदे! नहीं कर अभिमान रे बंदे, पल का नहीं ठिकाना बंदे!<...