Bhartiya Parmapara

डिग्री नहीं, दिशा ज़रूरी – करियर और जीवन की सीख

योग्यता 

"रागिनी! ज़रा अपनी पढ़ाई-लिखाई और खेल-कूद की जितनी भी डिग्रियाँ हैं, सब ले आओ,“ आरती की थाली लिए सासू माँ ने मुस्कराते हुए कहा।

रागिनी चौंकी, फिर मुस्कराकर मोबाइल स्क्रॉल करते हुए बोली, मम्मी जी! आप मेरी डिग्रियों का क्या करेंगी? आपको उनसे क्या मतलब?"

थाली को पूजा स्थान पर रखती हुई सासू माँ गंभीरता से बोलीं, 
"मैं मज़ाक नहीं कर रही रागिनी।"

सासू माँ की आवाज़ की गंभीरता सुनते ही रागिनी थोड़ी घबराई, मोबाइल एक ओर रखते हुए बोली, "पर मम्मी जी, डिग्रियाँ क्यों चाहिए आपको? मैं कुछ समझ नहीं पाई।"

सासू माँ ने संयम से उत्तर दिया, "गैस खत्म हो चुकी है, अब चूल्हे में लकड़ी डालकर खाना बनाना है।" 
"क्या?!" रागिनी हैरान हो गई। "मम्मी जी, बात को ऐसे गोल-गोल क्यों घुमा रही हैं? ये तो कोई वजह नहीं हुई!"

सासू माँ अब स्पष्ट थीं —"तुम हर सवाल का जवाब रखती हो रागिनी, लेकिन यह समझने की कोशिश नहीं करती कि मैं क्या कहना चाहती हूँ। दिनभर मोबाइल, रील्स, व्हाट्सएप… यही दिनचर्या बन गई है। क्या इसी के लिए तुम्हारे माँ-बाप ने एक-एक पाई जोड़कर तुम्हें पढ़ाया?"

"हमारे पास भगवान का दिया सब कुछ है। मैं चाहती हूँ कि तुम अपनी योग्यता को पहचानो और उसे किसी सार्थक कार्य में लगाओ। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स आज बहुत कुछ करने की आज़ादी देते हैं — घर बैठे भी समाज को प्रेरित कर सकती हो। सोशल मीडिया पर सिर्फ समय नष्ट नहीं होता, सही दिशा में इसका उपयोग करोगी तो न केवल खुद आगे बढ़ोगी, बल्कि औरों को भी दिशा दोगी।" 
रागिनी की आँखें भर आईं। भावुक होकर वह बोली, 
"मम्मी जी! आपने तो आज मेरी आँखें खोल दीं। मुझे नहीं पता था कि ससुराल ऐसा भी हो सकता है, जहाँ बहुओं को उड़ान भरने की प्रेरणा दी जाती है। आपने मेरे बंधे हुए पंखों को आज़ादी दे दी। मैं धन्य हूँ कि आप जैसी सासू माँ मुझे मिलीं।"

इतना कहकर रागिनी ने उन्हें गले से लगा लिया। सासू माँ ने उसके सिर पर स्नेह से हाथ फेरा।

यह कहानी एक गहरा संदेश देती है — योग्यता केवल डिग्रियों तक सीमित न रह जाए, बल्कि जीवन को दिशा देने वाले कार्यों में प्रकट हो।

                                    

                                      

Login to Leave Comment
Login
No Comments Found
;
MX Creativity
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |