Bhartiya Parmapara

जीवन में निर्णय का महत्व

जीवन में निर्णय का महत्व 

 

जीवन में निर्णय लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है। निर्णय करना या निर्णय ले पाना हमें शक्ति देता है और ज़िम्मेदारी लेने का अहसास जगाता है। हर दिन कोई रोमांचकारी घटनाएँ नहीं होतीं, हमारा जीवन सामान्य सा होता है, लेकिन यदि हम उस पर ध्यान न दें तो यह और भी अति सामान्य हो जाता है। यदि किसी से पूछा जाए कि आप दिनभर में कितने निर्णय लेते हैं, तो शायद वह सोच में पड़ जाए। संभव है कि वह कहे – महीने भर में एक-दो बार ही कुछ तय करते हैं। लेकिन सच तो यह है कि हम हर दिन कई फ़ैसले करते हैं। अफ़सोस यह है कि हम न तो उन पर ध्यान देते हैं और न ही उनके नतीजों पर विचार करते हैं। यही कारण है कि हम बिना कुछ सीखे ही आगे बढ़ते जाते हैं। सुबह कितने बजे उठें? अलार्म बंद करने के बाद कितनी देर में उठें? यह दिन का सबसे पहला निर्णय होता है। लेकिन अक्सर हम इसके फ़ायदे-नुकसान पर विचार ही नहीं करते। अगर हम सोचें कि जल्दी उठने से हमें कितने लाभ होंगे—अधिक काम कर पाएँगे, ऊर्जावान महसूस करेंगे, सैर पर जा सकेंगे, सेहत पर ध्यान देंगे—तो क्या हम इसे रोज़ नहीं अपनाएँगे? लेकिन अक्सर यही निर्णय टलता जाता है—आज नहीं तो कल से, और कल नहीं तो परसों से।

कहा जाता है कि अपनी बेहतरीन ज़िंदगी से हम केवल एक विकल्प दूर होते हैं। यदि हम बेहतर चुनते हैं, तो आगे भी बेहतर ही चुनते रहेंगे और बेहतर ही परिणाम पाएँगे। धीरे-धीरे ज़िंदगी की तस्वीर बदल जाएगी। हम क्या चुनते हैं, यही हमारे जीवन की दिशा तय करता है—गरिष्ठ भोजन या पौष्टिक हल्का भोजन, व्यायाम करना या उससे बचने के कारण गिनाना। दिनभर ऐसे अनगिनत अवसर हमारे सामने आते हैं, जिनमें हर निर्णय हमारे जीवन का हिस्सा बन जाता है और उनके नतीजे हमें साथ लेकर चलते हैं।

हे परमेश्वर! जीवन हमें हर रोज़ अवसर देता है कि हम इसे बेहतर से बेहतरीन बना सकें। हमें जो भी हासिल हुआ है, उसे याद रखना और लिख लेना भी जीवन का एक सुंदर अभ्यास हो सकता है। बदलाव रातों-रात नहीं होते। यह धीरे-धीरे होता है, लेकिन लगातार सही चुनाव करके हम अपने जीवन को नए रूप में गढ़ सकते हैं। यही सतत् प्रक्रिया हमारे विकास का मार्ग बनती है।

 

                                    

                                      

Login to Leave Comment
Login
No Comments Found
;
MX Creativity
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |