Bhartiya Parmapara

जीवन में सफलता के लिए निरंतर सीखना जरूरी

जीवन में सफल होने के लिए हमें हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने की कोशिश करना चाहिए। साथ ही हमें परिस्थितियों से विचलित हुए बिना अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है।

जीवन में एक बात के बारे में सुनिश्चित हुआ जा सकता है, और वो है कि सबके पास सीमित मात्रा में ही समय उपलब्ध है।  
इस समय को हमें औरों जैसा बनने की कोशिश करने में बर्बाद नहीं करना है।

आज हमारे आस-पास हज़ारों उदाहरण मौज़ूद हैं, लेकिन हमें उनके बीच अपनी अंदरूनी और मौलिक आवाज़ को नहीं खोना है। जीवन हमें बहुत सारे अवसर नहीं देता है, इसलिए हमें मिलने वाले अवसरों का पूरा फायदा उठाना चाहिए। ताकि, आखिर में हमारे पास पछतावा न हो, इसके लिए ज़रूरी है कि हम अपनी ज़िन्दगी को भरपूर जीएं।

हमारे पास इसके सिवा कोई और विकल्प नहीं है कि हम अपने "सच्चे जुनून" की खोज करें और जिस चीज़ को हम सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं, "उसे तलाशें"

अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई प्रेरणा, जूनून, लक्ष्य या मकसद नहीं होगा, तो हम लक्ष्यहीन होकर भटकते रहेंगे और अपनी ऊर्जा को उत्पादक तरीके से एक दिशा में कभी नहीं ले जा सकेंगे। इसे चाहे हम साहसी भावना कह लें, तकदीर कह लें, जीवन कह लें या कर्मा कह लें, लेकिन हमें किसी न किसी चीज़ पर भरोसा करना ही होगा।

हमारी साहसी भावना हमसे कभी झूठ नहीं बोलती है, हम उसकी सुनेंगे तो कम गलतियाँ करेंगे और जो गलतियाँ करेंगे तो उनमें सुधार भी करेंगे।

सफलता अपने साथ एक पूर्णता लेकर आती है, जबकि शुरुआती दौर में हममें एक किस्म का खुलापन और हल्कापन होता है।  
जीवन में चाहे हम जितने भी सफल हो जाएं, लेकिन हमें हमेशा सीखते रहना होगा। इससे हमारी रचनात्मकता कभी हमसे दूर नहीं होगी और तब हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकेगा।

  

Login to Leave Comment
Login
No Comments Found
;
MX Creativity
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |