Bhartiya Parmapara

हर विचार का आकर्षण

विचार 

हर विचार का आकर्षण

हर विचार, हर स्थिति और हर कार्य में एक विशेष आकर्षण होता है —  
जो अपने समान विचारों, परिस्थितियों और क्रियाओं को अपनी ओर खींचता है।  
जैसे — अच्छाई, अच्छाई को प्रेरित करती है, वैसे ही गलत संगत, गलत कार्यों की ओर ले जाती है।  
यह प्रकृति का अटल नियम है।

हमारी भीतरी दुनिया — हमारा रवैया और सोच — ही हमारी बाहरी दुनिया, अर्थात् हमारे कर्म और व्यवहार को आकार देती है।

चेहरे पर मुस्कान होगी तो सामने से भी मुस्कान ही लौटेगी, परंतु यदि सोच नकारात्मक होगी तो वह केवल असफलता और निराशा को ही आकर्षित करेगी।

लगातार बेचैन और तनावग्रस्त रहने वाले लोग कभी भी सच्ची ख़ुशी की अपेक्षा नहीं रख सकते — क्योंकि वे किसी भी आनंद के क्षण में भी परेशान ही दिखाई देंगे।

और इसके विपरीत — जो व्यक्ति हृदय से प्रसन्न रहते हैं, उन्हें दुःख भी झुका नहीं सकता, वे हर परिस्थिति में सामान्य, संयमित और शांत बने रहते हैं।

यह पूर्ण सत्य है कि ख़ुशी का अमीरी या गरीबी से कोई संबंध नहीं है —  
क्योंकि रोने वाले महलों में भी रोते हैं,  
और हँसने वाले झोपड़ियों में भी हँसते हैं।

विशेषज्ञों का कहना है —  
सुबह उठते ही आईने में मुस्कुराते हुए अपने चेहरे को देखिए,  
क्योंकि यही वह चेहरा है जो दुनिया का सबसे सुंदर चेहरा है,  
और यही वे आँखें हैं जो ख़ुशी की सबसे उजली किरणें बिखेरती हैं।

ऐसा करने से हमारा पूरा दिन आनंदमय बन जाता है,  
क्योंकि सुबह उठते ही हमने मुस्कान को आमंत्रण दिया होता है।

देखिए न —  
फूल भी सुबह-सुबह ही खिलते हैं,  
ताकि देखने वालों को बता सकें — “खिलिए, जीवन में ताज़गी लाइए।”

पंछी भी सुबह-सुबह चहचहाकर संदेश देते हैं —  
“जीवन में कलरव और उल्लास को अपने पास बुलाइए।”

और सुबह की मंद, सुगंधित पवन भी यही कहती हुई गुजरती है —  
“हम भी जीवन में खिलें, महकें और दूसरों को महकाएँ।”

तो सोचिए —  
इन फूलों, पंछियों और पवन को खुश रहना किसने सिखाया?

जब प्रकृति स्वयं इतना आनंदमय है,  
तो हम क्यों न उसकी तरह हर दिन मुस्कुराते, खिलखिलाते और जीवन का आनंद लेते रहें?

यह विचारणीय विषय है — अवश्य विचार कीजिएगा...

हे परमेश्वर...   
जीवन सचमुच बहुत ख़ूबसूरत है।  
हमें चाहिए कि हम प्रकृति से प्रेरणा लेकर,  
अपने हर अनमोल दिन को ख़ुशियों से महकता और चहकता बनाएं।

आपका दिन मंगलमय हो

धन्यवाद।

Login to Leave Comment
Login
No Comments Found
;
MX Creativity
©2020, सभी अधिकार भारतीय परम्परा द्वारा आरक्षित हैं। MX Creativity के द्वारा संचालित है |