
"स्वधा आज स्वयं को परी लोक से उतरी किसी अप्सरा से कम नहीं आंक रही थी, आज कॉलेज में आकर्षण का केंद्र वहीं थी, और पता है दीदी श्रीधर ने आज उसे पूरे सौ गुलाब दिये और कितने ही आकर्षक तोहफे भी और एक उस राहुल को देखो जिसने कहॉं माफ़ करना मीनू आज तो एक गुलाब भी नहीं मिला मैं पहुंचा तब तक सारे ख़त्म हो गए थे, मेरी सभी सहेलियां मुझ पर इतना हंस रहीं थी रूंआसी होती मीनू बोले जा रही थी।"
हाहाहाहाहा, दीदी अपनी हंसी पर काबू न कर पायी और कहने लगी मीनू तुझे जलन हो रही है क्या? नहीं दीदी पर स्वधा अपने वैलेंटाइन डे के गिफ्ट को लेकर पूरे सहेलियों के बीच चर्चा का विषय थी और एक मैं उपहास का पात्र।"
अरे पगली, केवल वैलेंटाइन डे पर गुलाब भेंट देकर आय लव यू कहने से प्रेम की पुष्टि नहीं होती यह तो मात्र दिखावा और आडंबर है। एक दिन गुलाब लेने देने से प्रेम की गहराई को नापा नहीं जा सकता मीनू यह तो अनंत और असीमित भाव है जो महसूस किये जा सकते है यह किसी दिन के मोहताज नहीं होते। तुम शायद भूल गई पर तुमने ही तो बताया था गतवर्ष इसी श्रीधर ने मयुरी को गुलाब दिये थे। मीनू यह श्रीधर के लिए प्रेम क्या लिबास की तरह है जो बदलते रहता है... और तुम्हारी वह स्वधा कितनो से तोहफे लेती है...?
दीदी की बातें सुन मीनू भी हंसने लगी और राहुल को लेकर आश्वस्त हुई, उसे गुमसुम देख दीदी बोली, चल जरा घूम आते है आज वैलेंटाइन डे पर हर सड़क, हर गली-मोहल्ले में प्यार के परिंदे फड़फड़ाते नजर आयेंगे जरा बाहरी दुनिया का नजारा देख आते है। मॉं के बाद दीदी ही मीनू की सब कुछ थी। दोनों बहनें निकली अचानक न जाने कैसे लिफ्ट का दरवाजा बंद हुआ और देखते ही देखते मीनू की तीन उंगलियां कट गई खून की धारा बहने लगी, मीनू के जीजाजी भी ऑफिस के काम से शहर से बाहर गये हुए थे, दीदी पड़ोसियों की मदद से जैसे तैसे अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने इमरजेंसी ऑपरेशन का कहा, हिम्मत जुटाकर दीदी ने राहुल को फोन किया कुछ ही देर में राहुल अस्पताल पहुंचा और सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। ऑपरेशन तो हो गया पर डॉक्टर ने उस हाथ से किसी भी तरह का काम करने के लिए मीनू को मना कर दिया ऐसे गंभीर हालात में राहुल की जगह कोई और होता तो शायद मुँह फेर लेता पर राहुल अपने निर्णय पर अडिग था मीनू ने कहा भी सोचकर निर्णय लेना राहुल...।
वह मुस्कुराकर रह गया निर्णय तो हम बहुत पहले ही ले चुके है मीनू बस इंतजार था प्लेसमेंट का आज वह इंतजार भी पूरा हुआ, मीनू यह खुशखबरी सुन अपना दर्द भूल गई, सच्चा हमसफर पाकर मीनू की कमजोर उंगलियों में जैसे पुनः बल संचारित हो गया और प्रेम की गहराई में वह डूब गई थी राहुल का उसके प्रति समर्पित भाव देखकर गुलाब भी मुस्कुराने लगा और स्वयं को कमतर आंकने लगा।
Login to Leave Comment
LoginNo Comments Found
संबंधित आलेख
यात्रा
महिला सशक्तिकरण
तमाशा
उपहार
शिक्षा जीवन का आधार
कन्या पूजन
खुशबू
ह्रदय परिवर्तन
सच्चे मित्र - संघर्ष, दोस्ती और शिक्षा की प्रेरक कहानी
एक चुटकी गुलाल - लघुकथा
दुआ - लघुकथा
अपेक्षा - एक लघुकथा
सावन की सौगात
दोस्त – एक प्रेरणादायक कहानी सच्ची दोस्ती और आत्मविश्वास की | भारतीय परंपरा
पितृपक्ष की एक भावनात्मक कथा | Pitru Paksha
खुशियों के दीप – उम्मीद और संघर्ष की एक भावनात्मक दीपावली कहानी
परीक्षा डयुटी | शिक्षकों की परीक्षा में भूमिका
आभूषण | माँ-बेटी के रिश्ते और जीवन के सुंदर संदेश की कहानी | Adornment
रिश्तों की डोर - पतंग से मिली जीवन सीख
भ्रष्टाचार
क्षितिज तक
बड़ा लेखक
महकते रिश्ते
जीवन सार : प्रेरणादायक कहानी
अलविदा मेरे प्यारे बेटे
देसी बीज
समर्पण
प्रेम की जीत
बदलता कैडर
युग परिवर्तन
परवरिश - माँ के आत्मचिंतन की कहानी
माँ अभी जिंदा है - कहानी
बालकथा - माँ का दर्द
लघुकथा : हार-जीत
वो नाश्ता (That Breakfast)
निर्णय (The Decision)
दिशा (Direction)
बांसुरी के बोल - राधा, गोपियाँ और बांसुरी का भावपूर्ण संवाद
राधा की प्रेम-साधना – एक अद्वितीय समर्पण
बच्चों को लौटा दो बचपन – आधुनिक पालन-पोषण पर एक विचारणीय कहानी
लेखक के अन्य आलेख
बच्चों को लौटा दो बचपन – आधुनिक पालन-पोषण पर एक विचारणीय कहानी
दिशा (Direction)
कन्याओं को पूजन से अधिक सुरक्षा की जरूरत है ...!
परवरिश - माँ के आत्मचिंतन की कहानी
समर्पण
डोर विश्वास की : रक्षाबंधन
महकते रिश्ते
भ्रष्टाचार
रिश्तों की डोर - पतंग से मिली जीवन सीख
आभूषण | माँ-बेटी के रिश्ते और जीवन के सुंदर संदेश की कहानी | Adornment
खुशियों के दीप – उम्मीद और संघर्ष की एक भावनात्मक दीपावली कहानी
पितृपक्ष की एक भावनात्मक कथा | Pitru Paksha
दोस्त – एक प्रेरणादायक कहानी सच्ची दोस्ती और आत्मविश्वास की | भारतीय परंपरा
सावन की सौगात
अपेक्षा - एक लघुकथा
दुआ - लघुकथा
एक चुटकी गुलाल - लघुकथा
ह्रदय परिवर्तन
खुशबू
कन्या पूजन
शिक्षा जीवन का आधार
उपहार
महिला सशक्तिकरण
बचपन की सीख | बच्चों को लौटा दो बचपन
यात्रा