शिक्षक दिन

भारत अनेकों परंपराओं से फला फूला देश है । यहाँ की संस्कृति में संस्कारों की महक है, और वहीं खुशबु हमें हमारे संस्कृति से जोड़ते हुए सफलता की चोटी तक पहुँचाती है ।
ऐसा ही एक दिन हम मनाते हैं शिक्षक दिन के नाम से! वैसे तो विश्व में अनेको देशों में अलग अलग दिन यह दिवस मनाया जाता है । परंतु भारत में यहाँ के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन सभी छोटे बड़े अपने अपने ज़िंदगी में शिक्षक बन के आए हुए व्यक्तियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं । वैसे तो एक इंसान के जीवन में शिक्षक के साथ साथ बहुत ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनको वह अपना शिक्षक मान सकते हैं और मानते भी हैं । जैसे माता पिता, बंधुजन, मित्रगण, कुछ ऐसे अनजान लोग जो हमारे प्रेरणा स्थान बन जाते हैं, जो हमें समय समय पर प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाने की राह दिखाते हैं । उन सभी को हम शिक्षक दिवस के दिन अनायास ही याद कर लेते हैं और मन ही मन आभार प्रकट करके धन्यवाद भी देते हैं ।
परंतु कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपनी ज़िंदगी में एक शिक्षक की कमी को महसूस करते हैं । क्या हम अपने आपको अपना शि़क्षक नहीं बना सकते हैं ? इंसान ख़ुद एक ऐसा व्यक्ति होता है जो स्वयं की खामियों और खूबियों को बख़ूबी जानता है ।अपनी ताक़त एवं कमज़ोरियों को अच्छे से पहचानता हैं । दोषों को छुपाने के बजाए, हम चाहें तो अपनी खामियों को कम करके खूबियों को निखार सकते हैं। अपनी कमज़ोरियों को ताक़त में बदल सकते हैं । बस ज़रूरत है तो अपने अंदर के एक अच्छे और ईमानदार शिक्षक को जगाने की ताकि एक श्रेष्ठ विद्यार्थी तैयार हो सके।
सभी को शिक्षक दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ !
धन्यवाद !