संगीता गुप्ता, हिंदी साहित्य की छात्रा रही हूँ, पिछले काफ़ी वर्षों से अंतर राष्ट्रीय बोर्ड के विद्यार्थियों को हिंदी पढ़ा रही हूँ, हिंदी लेखन में मेरी काफ़ी रुचि है।
गंगा नदी में औषधीय गुण भी है जिसके कारण इसे "ब्रहम द्रव्य" कहा जाता है | गंगा मात्र एक नदी नहीं है, वह तो हमारी माता है, हमारे देश की जीवनधारा है, वह करोड़ो लोगो की आजीविका का सहारा है | गंगा किनारे के निवासी चाहे किसी भी धर्म को मानने वाले हो गंगा को नदी नहीं बल्कि माँ के रूप में पूजते है और माँ गंगा हमेशा अपने बच्चो की आर्थिक रूप से सुदृढ़ करती है, उसके व्यापार को फलने - फूलने में मदद करती ही है |