पूनम राठी जी

मैं पूनम राठी विविधा कुकिंग क्लासेस की संचालिका हूं| पिछले 20 सालों से कुकिंग और रंगोली की क्लासेस नागपुर में ले रही हूं| अपने सभी टीवी मराठी चैनल पर बहुत एपिसोड हो चुके हैं | जैसे ज़ी टीवी मराठी, साम मराठी, ईटीवी मराठी, युसीएन विर्दभ, यूट्यूब पर भी बहुत सारे कुकरी शो हो गए हैं|
नागपुर में मंडल, मीडिया, कॉलेज में सभी जगह वर्कशॉप लेती हूं| बाहर गाँव में भी वर्कशॉप लेती हूं | नवंबर 2010 को मेरी शादी की 25वीं सालगिरह थी, उस दिन मैंने नासिक में सखी मंच की तरफ से कुकरी शो लिया था, उस समय वहां पर ढाई हजार स्टूडेंट थे|
पिछले 18 सालों से कुकिंग और अन्य क्षेत्र में भी जजमेंट करती आई हूं | 16 साल पहले मैंने पहला कंपटीशन लिया था उसका नाम था जैसा दिखे वैसा स्वाद ना हो | यह कंपटीशन की बहुत चर्चा चली|
फिर अभी 2017 में , मैं फिर से चर्चा में आई, मैं साड़ी कैसी पहननी इसकी भी क्लासेस में 100 पुरुष वर्ग को साड़ी कैसे पहनना उसका वर्कशॉप लिया| यह वर्कशॉप नागपुर में पहली बार हुआ जिसमें पुरुषों ने साड़ी पहनना सीखें| मेरी बहुत सारी किताबें, पेपर में, रेसिपी आती है | कालनिर्णय में भी मेरी रेसिपी थी| ऐसा मेरा सफर बढ़िया चल रहा है|